बहुत दुख भरी खबर है की मशहूर मांडल और ऐक्ट्रेस पूनम पांडे को कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है। शुक्रवार के सुबह में इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा पुष्टि की गई है। अपने पोस्ट में लिखा है।,शुक्रवार के सुबह मेरे लिए बाहत मुश्किल है। मुझे बहोत दुख हो रहा है ये बताते हुए की मैंने अपने प्यारी सी पूनम को सर्वाइकल कैंसर से खो दिया है। उन्हों ने सभी से प्यार और मोहब्बत से पेश आई। हमें इस दुःख की घरी में हम आपसे निजता बनाये रखने की गुज़ारिश करते है।