Infinix Hot 40i Lunch date in India: Specification & Price details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Hot 40i Specification: आप सभी को पता है की इन्फिनिक्स अपने कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन के वजह से भारत में जाने जाते है। इस कंपनी ने हाल ही में भारत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन लंच किया है जिसका नाम Infinix Hot 40i इस फ़ोन का कीमत 10,000 के बजट में है जिसमे 8GB Ram और साथ ही साथ 50MP ड्यूल कैमरा और 5000mAH बैटरी के साथ देखने को मिलती है। अगर Infinix Hot 40i Specification और price के बारे में जानना है तो निचे जा कर चेक करे।

Infinix Hot 40i Specification

Infinix Hot 40i
Infinix Hot 40i Specification

Infinix Hot 40i के स्पसिफिकेशन के बात करे तो Android v13 देखने को मिलता है और वहीँ इस फ़ोन में Unisoc T606 चिप सेट के साथ Octa Core processor भी देखने को मिल जाता है। अगर हम इस फ़ोन के कलर की बात करे तो केवल 4 कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है Palm Blue, Starlit Black, Starfall Green Horizon Gold, देखने को मिलता है। इस फ़ोन में 8GB Ram, 50MP Camera, Fingerprint (side-mounted), 5000mAH बैटरी, और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी बहोत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है

 
 
DisplayTechnical
– 6.6 inch IPS Screen– Unisoc T606 Chipset
– 720 x 1612 pixels– 1.6 GHz Octa Core Processor
– 269 ppi– 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
– Brightness up to 480 NITS– 256 GB Inbuilt Memory
– Color Contrast Ratio: 1500:1– Dedicated Memory Card Slot, up to 2 TB
– Panda Glass Protection 
– 90 Hz Refresh Rate 
– 180 Hz Touch Sampling Rate 
– Punch Hole Display 
CameraConnectivity
– 50 MP + 0.08 MP Dual Rear Camera– 4G, VoLTE
– 1080p @ 30 fps FHD Video Recording– Bluetooth v5.0, WiFi
– 32 MP Front Camera– USB-C v2.0
Battery
– 5000 mAh Battery
– 18W Fast Charger
– Reverse Charging

Infinix Hot 40i Display

Infinix Hot 40i में 6.6 इंच का बड़ा IPS पैनल देखने को मिलता है, जिसमे 720 x 1612px रेजोल्यूशन और 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें अधिकतम 480 निट्स का पीक ब्राइटनेस, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, साथ ही इसे पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है.

Infinix Hot 40i Battery & Charger

Infinix के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलता है, साथ ही USB Type-c data cable देखने को मिलता है जो 18W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगेगा.

Infinix Hot 40i Camera

Infinix Hot 40i
Infinix Hot 40i Camera

Infinix Hot 40i के कैमरा के बारे में बात करे तो इस फ़ोन का रियर कैमरा 50MP + 0.08 का ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलता है इस कमरे से कन्टीन्यूअस शूटिंग, टाइम प्लान, शार्ट वीडियो मोड, पनोरमा, HDR, साथ ही और बहोत सरे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अगर हम इसके फ्रंट कैमरा के बात करे तो इसका फ्रंट कैमरा कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

Infinix Hot 40i Ram & Storage

Infinix Hot 40i के इस फ़ोन को फ़ास्ट करने के लिए इस फ़ोन में 8GB Ram और 256GB इंटरनल मिल जाता है। और साथ ही मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देखने को मिल जाता है जिससे 1TB तक एक्सटर्नल भी इस्तेमाल कर सकते है।

Infinix Hot 40i Price in India

उम्मीद है की आप को Infinix Hot 40i Specification की जानकारी मिल गयी होती अगर हम इस फ़ोन के प्राइस के बात करे तो इस फ़ोन का तो ये फ़ोन केवल एक ही वेरिएंट स्टोरेज के साथ देखने को मिल रही है जो Flipkart पर मात्र 9,999 में मिल रहा है

Leave a Comment