इस साल का वैलेंटाइन वीक के पहले हफ्ते को ही, 9 फ़रवरी को ये फिल्म मलयालम, तमिल , तेलगु ,कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। और नेटफ्लिक्स ने भी अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की जानकारी लिखते हुए शेयर किया और लिखा ,चीज़ें बहोत ही गर्म होने वाली है। इसलिए की राउडी रामाना भी आने इस फिल्म में आ रही हैं। ” गुंटूर कराम ” 9 फ़रवरी को तमिल, तेलगु , कन्नड़ , मलयालम और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर रही है।